नई दिल्ली / एयर मार्शल आर.के.एस भदौरिया नियुक्त होंगे भारतीय वायुसेना के चीफ

NDTV : Sep 19, 2019, 06:19 PM
नई दिल्ली: गृहमंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ने एय़र चीफ मार्शल को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आर.के.एस भदौरिया को अगला वायु सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला लिया है. अब वायु सेना प्रमुख आर.के.एस भदौरिया होंगे. बता दें कि वर्तमान वायु सेना प्रमुख बी.एस धनौआ हैं. बीएस धनौआ के बाद आर.के.एस भदौरिया अब वायु सेना प्रमुख होंगे.

आर.के.एस भदौरिया एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ का स्थान लेंगे. वे 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रिंसिपल प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आर के एस भदौरिया को अगला वायु सेना प्रमुख नियुक्त करने का फैसला किया है. एयर मार्शल भदौरिया ने मई में वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया था. भदौरिया एनडीए के पूर्व छात्र हैं और 15 जून 1980 को वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल हुए थे.  

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER