देश / एयर विस्तारा ने रद्द की 15, 16 अप्रैल की फ्लाइट्स, लॉकडाउन आगे बढ़ने की हलचल से लोगों की उड़ी नींद

इसी तरह मुंबई में अकेले रहकर काम की तलाश करने वाले तमाम संघर्षशील कलाकार और तकनीशियन काम बंद होने की वजह से अपने घर वापस जाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने लॉकडाउन के बाद अपनी टिकटें भी बुक करानी शुरू कर दी थीं, लेकिन सोमवार से इन टिकटों के निरस्तीकरण संदेशों ने इनकी नींदें फिर से उड़ा दी हैं।

AMAR UJALA : Apr 07, 2020, 11:18 AM
दिल्ली: देश के दूर दराज इलाकों में अलग अलग कार्यों से गए फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार अब वापस मुंबई न पहुंच पाने के चलते मानसिक अवसादों से घिरने लगे हैं। इसी तरह मुंबई में अकेले रहकर काम की तलाश करने वाले तमाम संघर्षशील कलाकार और तकनीशियन काम बंद होने की वजह से अपने घर वापस जाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने लॉकडाउन के बाद अपनी टिकटें भी बुक करानी शुरू कर दी थीं, लेकिन सोमवार से इन टिकटों के निरस्तीकरण संदेशों ने इनकी नींदें फिर से उड़ा दी हैं।

नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने गुरुवार को कहा था कि विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद से टिकट बुक कर सकती हैं। इसी के बाद विस्तारा, इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर ने 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के टिकटों की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी। स्पाइसजेट और गोएयर ने तो 1 मई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बेचना भी शुरू कर दिया। 15 और 16 अप्रैल की उड़ाने शुक्रवार की शाम तक ही फुल हो चुकी थीं और शनिवार और रविवार को भी हवाई सेवा देने वाली कंपनियों की वेबसाइट्स पर भारी ट्रैफिक रहा।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में करीब 60 हजार पंजीकृत अभिनेता-अभिनेत्रियां हैं। और, करीब पौने दो लाख तकनीशियन अलग अलग यूनियनों में पंजीकृत हैं। इनमें से ज्यादातर शूटिंग, उद्घाटन कार्यक्रमों और स्टेज शोज के चलते देश भर में घूमते रहते हैं। 24 मार्च को एकदम से राष्ट्रीय लॉकडाउन घोषित करने से ये कलाकार देश में जहां के तहां अटक गए हैं। कुछ कलाकारों के पास तो रहने की ठीक से व्यस्था तक नहीं है। कुछ बेहतर हालात में हैं लेकिन लगातार मुंबई से दूर रहकर परेशान हो चुके हैं।

इस बीच, एयर विस्तारा ने सोमवार की शाम उन लोगों को फ्लाइट्स रद्द होने के संदेश भेजना शुरू कर दिया जिन्होंने 15 या 16 अप्रैल की मुंबई आने या मुंबई से जाने की फ्लाइट बुक करा रखी हैं। इन संदेश के आने के बाद से ही मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में ये हलचल तेज हो गई है कि राष्ट्रीय लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से आगे भी बढ़ने वाली है। एयर विस्तारा से इस बारे में संपर्क करने की तमाम कोशिशें की गईं लेकिन उनकी नंबरों पर कोई सही जानकारी देने की स्थिति में नहीं दिखा।