Cricket / कप्तानी को लेकर विराट कोहली से तुलना पर अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान

Zoom News : Jan 26, 2021, 07:52 PM
Cricket: ऑस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर ऐतिहासिक जीत दर्ज दिलाकर लौटे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी और खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही टीम इंडिया को जिस तरह रहाणे ने एकजुट करके अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया, उसने हर किसी का दिल जीता। रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर हार का स्वाद चखाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद कप्तानी को लेकर रहाणे और विराट कोहली की तुलना की जा रही है। इसी बीच, रहाणे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अजिंक्य रहाणे ने साफतौर पर कहा है कि टीम के कप्तान विराट कोहली हैं और जरूरत पड़ने पर ही वह कप्तानी करके खुश हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में रहाणे फिर उपकप्तान होंगे । अब आस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिये क्या अलग होगा, यह पूछने पर रहाणे ने कहा , 'कुछ भी नहीं । विराट टेस्ट टीम के कप्तान थे और रहेंगे। मैं उपकप्तान हूं । उनके नहीं होने पर मुझे कप्तानी दी गई थी और मेरा काम टीम इंडिया की कामयाबी के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था। सिर्फ कप्तान बनना ही महत्वपूर्ण नहीं है । कप्तान की भूमिका आप कैसे निभाते हैं, वह ज्यादा अहम है । अभी तक मैं सफल रहा हूं और उम्मीद है कि भविष्य में भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा।'

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने पांच में से चार टेस्ट मैच जीते हैं। कोहली से अपने संबंध के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरा और विराट का तालमेल हमेशा अच्छा रहा है । उन्होंने समय समय पर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ की है । हमने टीम के लिए भारत में और विदेश में कई यादगार पारियां खेलीं हैं । वह चौथे नंबर पर उतरते हैं और मैं पांचवें पर , इसलिए हमारी कई पार्टनरशिप की हैं। हमने हमेशा एक दूसरे के खेल का सम्मान किया है । हम जब क्रीज पर होते हैं तो विरोधी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं । जब हम दोनों में से कोई खराब शॉट खेलता है तो हम एक दूसरे को चेता देते हैं।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER