बॉलीवुड / अक्षय कुमार बोले- मुझे नेपोटिज्म शब्द से नफरत, अपने बेटे के बारे में कही यह बात

News18 : Jul 01, 2020, 03:11 PM
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर अब तक की सबसे बड़ी बहस शुरू हो गई। यह बहस अभी और चलेगी। बॉलीवुड से किसी भी तरह से जुड़ा हर कलाकार इस विषय पर अपनी राय रख रहा है। हाल ही में अनुपम खेर और अन्नू कपूर ने भी अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी। सुशांत के फैंस तो 14 जून से ही सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने भी एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर अपनी राय दी थी।

अपने दम पर बनाई है फिल्म इंडस्ट्री में पहचान

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फैमिली लाइफ का उदाहरण देते हुए कहा था कि, 'मेरा बेटा आरव पहले इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करता है। लेकिन जब उसे ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिली तो वह बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने लगा। मैं मानता हूं कि मेरे बच्चे सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें। मैंने दोनों में से किसी बच्चे को यह अहसास नहीं कराया है कि वे मेरे बच्चे हैं और उन्हें चीजें बिना मेहनत के आसानी से मिल सकती हैं। मैंने भी बहुत मेहनत की है और अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई है।'

अक्षय कुमार ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि, ‘अगर आरव एक्टर बनना चाहता है तो उसे अपना रास्ता खुद बनाना पड़ेगा। उसे कड़ी मेहनत करनी होगी। मेरे लिए नेपोटिज्म शब्द का कोई अर्थ नहीं है। मैं नेपोटिज्म नामक शब्द से नफरत करता हूं।’

अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी रहने वाले एक्टर हैं। एक साल में उनकी कई फिल्में आती हैं। अक्षय कुमार इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने पिछले साल 2019 में कई हिट फिल्में दीं। एक्शन हीरो के साथ साथ अक्षय कुमार ने हेराफेरी जैसी फिल्मों में भी दमदार अभियन किया है। आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इसमें ‘बच्चन पांडे’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘बेल बॉटम’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER