News18 : Apr 22, 2020, 12:16 PM
वाशिंगटन। अमेरिका (US) के सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने चेतावनी दी है कि आने वाली सर्दियां अमेरिका और दुनिया के कई अन्य देशों के लिए बुरी साबित हो सकती हैं। CDC के मुताबिक सर्दियों में कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी से ज्यादा तबाही मचाएगा और उस मौसम में इसे रोकना और ज्यादा मुश्किल होने वाला है। CDC का कहना है कि सर्दियां फ्लू (Flu) का सीजन होती हैं।
CDC के डयरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में चेतावनी दी है कि दुनिया के लिए आने वाली सर्दियां तबाही लेकर आ सकती हैं। सर्दियों का मौसम सीजनल फ्लू के लिए भी मुफ़ीद होता है, दोनों के लक्षण भी एक जैसे हैं इसलिए अंतर कर पाना सबसे मुश्किल काम हो जाएगा। रॉबर्ट ने आगे कहा कि अमेरिका में स्थिति सबसे विध्वंसक हो सकती हैं क्योंकि यहां फ्लू एपिडेमिक और कोरोना वायरस एपिडेमिक एक ही वक़्त पर पेश आ सकते हैं।
कोरोना की 'सेकेंड वेव' मचाएगी तबाही
CDC चीफ ने कहा कि अमेरिका की किस्मत बहुत अच्छी है कि फ्लू सीजन लगभग ख़त्म हो चुका था जब कोरोना वायरस की फर्स्ट वेव अमेरिका पहुंची। हालांकि वैक्सीन न होने की स्थिति में ये आशंका प्रबल है कि सर्दियां काफी मुश्किल होने जा रहीं हैं। सर्दियों में फ्लू और कोरोना दोनों के केस अचानक बढ़ेंगे जिसके बाद हेल्थ केयर सिस्टम पर कितना दबाव आएगा ये कह पाना अभी काफी मुश्किल है।रॉबर्ट ने कहा कि हमें अभी से इसकी तैयारी शुरू करनी होगी। हमें हर शहर, गली, मोहल्ले और कम्युनिटी को सचेत करना होगा और नई गाइडलाइंस भी बनानी होंगी। व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फ़ोर्स का हिस्सा डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स भी इस बात से इत्तेफाक रखती हैं कि कोरोना की सेकेंड वेव आने के लक्षण अभी से नज़र आने शुरू हो गए हैं। उनके मुताबिक एक ऐसी टेस्ट किट बनाने पर काम शुरू हो गया है जो एक ही बार में दोनों बीमारियों का पता लगा सकने में सक्षम हो, हमें एक ही व्यक्ति का बार-बार टेस्ट करना पड़ेगा तो काफी दिक्कत होगी।
अमेरिका में मंगलवार को हुईं 2800 मौतें
अमेरिका में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 25,985 के नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 8,18,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। मौतों के मामले में ये बुरा दिन साबित हुआ और बीते 24 घंटों में 2800 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अमेरिका में इस संक्रमण से अब तक 45,318 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के अस्पतालों में अभी भी करीब 7 लाख लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 14 हज़ार से ज्यादा की हालत गंभीर है।
CDC के डयरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में चेतावनी दी है कि दुनिया के लिए आने वाली सर्दियां तबाही लेकर आ सकती हैं। सर्दियों का मौसम सीजनल फ्लू के लिए भी मुफ़ीद होता है, दोनों के लक्षण भी एक जैसे हैं इसलिए अंतर कर पाना सबसे मुश्किल काम हो जाएगा। रॉबर्ट ने आगे कहा कि अमेरिका में स्थिति सबसे विध्वंसक हो सकती हैं क्योंकि यहां फ्लू एपिडेमिक और कोरोना वायरस एपिडेमिक एक ही वक़्त पर पेश आ सकते हैं।
कोरोना की 'सेकेंड वेव' मचाएगी तबाही
CDC चीफ ने कहा कि अमेरिका की किस्मत बहुत अच्छी है कि फ्लू सीजन लगभग ख़त्म हो चुका था जब कोरोना वायरस की फर्स्ट वेव अमेरिका पहुंची। हालांकि वैक्सीन न होने की स्थिति में ये आशंका प्रबल है कि सर्दियां काफी मुश्किल होने जा रहीं हैं। सर्दियों में फ्लू और कोरोना दोनों के केस अचानक बढ़ेंगे जिसके बाद हेल्थ केयर सिस्टम पर कितना दबाव आएगा ये कह पाना अभी काफी मुश्किल है।रॉबर्ट ने कहा कि हमें अभी से इसकी तैयारी शुरू करनी होगी। हमें हर शहर, गली, मोहल्ले और कम्युनिटी को सचेत करना होगा और नई गाइडलाइंस भी बनानी होंगी। व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फ़ोर्स का हिस्सा डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स भी इस बात से इत्तेफाक रखती हैं कि कोरोना की सेकेंड वेव आने के लक्षण अभी से नज़र आने शुरू हो गए हैं। उनके मुताबिक एक ऐसी टेस्ट किट बनाने पर काम शुरू हो गया है जो एक ही बार में दोनों बीमारियों का पता लगा सकने में सक्षम हो, हमें एक ही व्यक्ति का बार-बार टेस्ट करना पड़ेगा तो काफी दिक्कत होगी।
अमेरिका में मंगलवार को हुईं 2800 मौतें
अमेरिका में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 25,985 के नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 8,18,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। मौतों के मामले में ये बुरा दिन साबित हुआ और बीते 24 घंटों में 2800 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अमेरिका में इस संक्रमण से अब तक 45,318 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के अस्पतालों में अभी भी करीब 7 लाख लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 14 हज़ार से ज्यादा की हालत गंभीर है।