बॉलीवुड / नेपोटिज्म की बहस में कूदीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, दिया यह बड़ा बयान

AMAR UJALA : Jun 25, 2020, 09:44 AM
बॉलीवुड डेस्क | सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (भाई- भतीजावाद) को लेकर बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस ये आरोप लगा रहे हैं कि अभिनेता बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हुए थे और उनके हाथ से कई फिल्में छीनकर स्टार किड्स को दे दी गई थीं। इस बीच लगातार कई बड़े स्टार्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई स्टार्स ने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है और कई ने अपने कमेंट सेक्टशन को हटा दिया है। इसी बहस में अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान कूद पड़ी हैं और उन्होंने निर्देशक हंसल मेहता के उन सवालों को जवाब दिया जो उन्होंने पिछले दिनों नेपोटिज्म को लेकर पूछे थे।

सोनी राजदान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'किसी चर्चित शख्सियत का बेटा या बेटी होने पर लोगों को आपसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं। यह भी है कि आज जो नेपोटिज्म के बारे में बोल रहे हैं उनके खुद के भी एक दिन बच्चे होंगे और अगर वे इंडस्ट्री में शामिल होना चाहते हैं तो क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे?'

दरअसल हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'नेपोटिज्म की इस बहस को और ज्यादा व्यापक होना चाहिए। इस के लिए भी मेरिट सबसे ज्यादा देखी जाती है। जब मेरे बेटे को दरवाजे के भीतर कदम रखने दिया गया मेरी वजह से। और क्यों नहीं,  क्योंकि वह मेरे अच्छे काम का एक अभिन्न अंग रहा है। मेरे जैसे ही मूल्यों को साझा करता है। वह प्रतिभाशाली, अनुशासित, मेहनती और सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है।'

हंसल मेहता ने सोनी राजदान की बात का समर्थन किया। उन्होंने लिखा, 'कुछ लोगों को निशाना बनाते हुए बहस को छोटा कर दिया गया है। नेपोटिज्म खत्म होने से पहले हमें पाखंड और निहित स्वार्थ प्रचार को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए। बुली करना बंद होना चाहिए।'

मेहता ने एक और ट्वीट में कहा, 'वह फिल्में इसलिए नहीं बनाएगा क्योंकि मैं उन्हें प्रोड्यूस करूंगा। मैं शायद न करूं लेकिन क्योंकि वह उन्हें बनाने का हकदार है। अगर वह सर्वाइव कर पाता है तो उसका करियर होगा। यह उस पर निर्भर करता है, न कि उसके पिता पर। मेरी परछाई उसके लिए सबसे बड़ा फायदा भी है और नुकसान भी।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER