देश / शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे सभी दफ्तर और दुकानें, जरूरी सेवा जारी रहेंगी

ABP News : Aug 21, 2020, 08:19 PM
चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां और सख्त कर दी गई है। राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी। जरूरी सेवाओं से जुड़े दुकान और दफ्तर खुले रहेंगे।

उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में अचानक इजाफा होने के बाद यह फैसला लिया गया। मंत्री ने कहा, “राज्य में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों और दफ्तरों को छोड़कर अन्य सभी दफ्तर और दुकानें इस संदर्भ में अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।”

बीते कुछ हफ्तों में हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार के पार पहुंच गई है।फिलहाल राज्य में 7555 मरीजों का इलाज चल रहा है। 42793 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुक हैं। 578 मरीजों की मौत हुई है।

देशभर में अब तक 2909464 मरीज संक्रमित हुए हैं। 692028 मरीजों का इलाज चल रहा है। 21,58,946 मरीज ठीक हो चुके हैं और 58489 लोगों की मौत हुई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER