Indian Railways / 31 मई तक कैंसिल हो गई ये सभी ट्रेनें, सफर से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

Zoom News : May 13, 2021, 06:25 PM
नई दिल्ली: देशभर में फैली कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने करीब 11 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बता दें ये ट्रेनें ऑपरेशनल रीजन की वजह से कैंसिल की गई हैं। रेलवे ने अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला कैंट, लुधियाना, फजिका जंक्शन, बठिण्डा, गोरखपुर, लखनऊ, जबलपुर, हरिद्वार, आगरा समेत कई रूट्स की ट्रेनों को कैंसिल किया है।

चेक करें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट-

>> 04659 अमृतसर जंक्शन-पठानकोट जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 04660 पठानकोट जंक्शन-अमृतसर जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 04503/04504 अम्बाला कैंट-लुधियाना जंक्शन/ कैंट अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 04632 फजिका जंक्शन-बठिण्डा जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 04631 बठिण्डा जंक्शन-फजिका जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 05206 जबलपुर-लखनऊ स्पेशल 14 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 02191 जबलपुर-हरिद्वार जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल 12 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 02192 हरिद्वार जंक्शन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द

>> 02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल 15 मई से 31 मई तक रद्द

उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी है। जिसमें लिखा है कि operational reasons की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER