दिल्ली / ₹156 करोड़ बकाए को लेकर एसबीआई व अन्य बैंकों को लीज़ पर दी गई संपत्ति का आंवटन रद्द

Zoom News : Sep 05, 2019, 09:51 PM
नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को कहा कि उसने तीन बैंकों और एक होटल को पट्टे पर दी गई प्रापर्टी का आवंटन रद्द कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण ने 156.91 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित होने पर यह कदम उठाया है।

अकेले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ही 144.13 करोड़ रूपये का भुगतान नहीं किया है।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पट्टे पर/ किराए पर दी गई परिसंपत्तियों के आवंटन की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि कईयों ने भुगतान नहीं किया है।
एसबीआई, विजया बैंक और केनरा बैंक सहित प्रमुख बकाएदारों द्वारा भुगतान नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ ने आवंटन रद्द करने का आदेश दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER