Coronavirus / कोरोना वायरस से जंग: जर्मनी महामारी को मात देने में सबसे आगे

Live Hindustan : May 24, 2020, 09:15 AM
Coronavirus: कोरोना से जहां एक ओर दुनिया त्रस्त है वहीं कुछ देशों से राहत की खबरें भी हैं। जर्मनी में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा, करीब 90 फीसदी हो गई है। संक्रमितों देशों में सातवें नंबर पर मौजूद जर्मनी में 1,79,768 में से 1,59,900 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर लौट चुके हैं। वहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी काफी कम है। अब तक 8,354 लोगों की मौत हुई है और 11,514 मामले ही सक्रिय हैं। दुनिया में अभी 53,68,262 संक्रमितों में से 3,42,341 की मौत हो गई है और 22,23,895 ठीक हुए हैं।

सर्बिया: दो महीने बाद दिन में कोई मौत नहीं

सर्बिया ने भी कोरोना पर काफी काबू पा लिया है। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना नियंत्रण केन्द्र के प्रतिनिधि प्रेडराग कोन ने शनिवार को बताया कि 23 मार्च के बाद से यह पहली बार है जब कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के105 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 11,092 हो गई है। अब तक 238 लोगों की मौत हुई है।सर्बिया ने देश में लागू आपातकाल को 6 मई को हटा लिया था जिसके बाद सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई संस्थानों और कंपनियों को दोबारा खोल दिया था।

तुर्की में संक्रमित दो माह में कम 

तुर्की में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 952 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में 25 मार्च के बाद से संक्रमितों की यह संख्या सबसे कम दैनिक वृद्धि है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोसा ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर लिखा, आज 952 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या 1,55,686 हो गई है। हमने आज 27 मरीज खो दिए है जिससे मृतकों की संख्या 4,308 हो गई है। इसी अवधि में ठीक हुए लोगों की संख्या1,17,602 हो गई है।

फ्रांस में संक्रमितों की संख्या में कमी

फ्रांस के अस्पतालों में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या में गिरावट के साथ ही फ्रेंच हेल्थ सर्विस पर पड़े दबाव में कमी आई है। 200 मरीजों की दैनिक गिरावट के साथ अभी 17,383 लोग अस्पतालों में हैं। 64,209 लोगों को छुट्टी दे दी गई। 1,82,219 संक्रमितों में से 28,289 की मौत हुई है। 

धार्मिक आयोजन की अनुमति

दो महीने बाद देश में धार्मिक कार्यक्रम करने और उसमें लोगों को एकत्र होने की मंदूरी दी गई है। इस बारे में जल्द ही सरकारी आदेश जारी किया जाएगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER