Media Election / प्रयागराज इलेक्ट्रोनिक मीडिया वेलफेयर के अध्यक्ष बने आलोक सिंह, निर्विरोध चुने गए सभी प्रत्याशी

Zoom News : Jul 21, 2020, 04:57 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलेक्ट्रोनिक मीडिया वेलफेयर क्लब का चुनाव सम्पन्न हो गया. चुनाव में अध्यक्ष पद के एपीएन न्यूज चैनेल के प्रयागराज प्रभारी आलोक सिंह और सचिव पद के लिए एन डी टीवी के प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुप्ता विजयी घोषित किये गए.  क्लब में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए लाइव टुडे के ब्यूरो चीफ सैय्यद आकिब रज़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए इंडिया टीवी के इमरान लइक , कोषाध्यक्ष पद के लिए टाइम्स नाउ के पत्रकार बीरेंद्र राज , आय ब्यय निरीक्षक पद के लिए डीडी न्यूज़ दूरदर्शन से राजीव कुमार खरे , संयक्त सचिव प्रथम के लिए न्यूज़ 24 से पंकज चौधरी , संयुक्त सचिव द्वितीय के लिए सहारा समय से शिवेंद्र विक्रम  और प्रचार   प्रसार सचिव के लिए  रवीन कुमार विजयी घोषित किये गए है. 

 कोरोना के संक्रमण से बचाव् को देखते हुए  क्लब ने चुनाव के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए एक दो सदस्यीय चुनाव सेल का गठन किया. चुनाव सेल में क्लब के सीनियर पत्रकार आमिर मुश्ताक और दिनेश सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया. क्लब के निर्वाचन के लिए  अठारह जुलाई को  नौ पदों के लिए चुनाव सेल ने ऑनलाइन नामांकन पत्र जारी किये गए. 19 जुलाई को  नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी जिसमे 9 पदों के लिए कुल दस लोग निर्वाचन के लिए योग्य पाए गए. अध्यक्ष सहित आठ पदों के प्रत्याशी निर्विरोध घोषित कर दिए गए क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा था  केवल सचिव पद के लिए नितिन गुप्ता और आरिफ राजू के बीच 21  जुलाई को चुनाव होना था लेकिन 20 जुलाई को सचिव पद के प्रत्याशी आरिफ राजू ने स्वत  चुनाव न लड़ने की लिखित घोषणा कर दी जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने सचिव पद के लिए नितिन गुप्ता को निर्विरोध विजयी  घोषित कर दिया . निवर्तमान अध्यक्ष धीरेन्द्र दिवेदी और निवर्तमान सचिव छत्रपति शिवा जी सहित पदाधिकारियो का कार्यकाल खत्म होने के ठीक पहले नयी कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न करा लिया गया. निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारियों ने क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग पर उन्हें आभार ब्यक्त किया है. अगले हफ्ते नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER