Video / सड़क पर आ गए इतने मोर कि ‘ट्रैफिक जाम’ हो गया

NavBharat Times : May 19, 2020, 11:05 AM
वायरल हो रहा है यह वीडियो…

सोमवार यानी 18 मई से देश में ‘लॉकडाउन 4’ शुरू हो गया है। पिछले लॉकडाउन के मुकाबले इस बार कई सेवाओं को छूट मिली है, जबकि  ट्रेन, प्लेन, मेट्रो, जिम, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, थियेटर, स्कूल-कॉलेज आदि पहले की तरह बंद रहेंगे। भले ही लॉकडाउन के दिनों में इंसान घर में बोर हो रहे हों, लेकिन यह दौर नेचर, पशु और पक्षियों के लिए बेहद शानदार साबित हो रहा है। ताजा वीडियो एक सड़क का है जहां गाड़ियों ने नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पक्षी मोर ने ट्रैफिक जाम लगा दिया।

गजब है यह नजारा…

इस खूबसूरत लम्हे को परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘नेशनल बर्ड द्वारा लगाया गया उम्दा जाम।’ साभार- विनोद शर्मा। बता दें, खबर फाइल किए जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक व्यूज, 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से अधिक री-ट्वीट मिल चुके हैं।

क्या है वीडियो में?

इसमें आप मोर से भरी एक सड़क देख सकते हैं। कुछ मोर पंख फैलाकर नाच रहे हैं, तो कई यूं ही इधर-उधर फिर रहे हैं। उन्होंने पूरी सड़क को कवर कर रखा है। हालांकि, वीडियो शूट करने वाला शख्स जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो यह मोर उसे रास्ता देते जाते हैं। हालांकि, लॉकडाउन से पहले इस तरह की तस्वीरें आती थी जिनमें जाम सिर्फ गाड़ियों से लगता था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER