गैजेट / अमेजन ने तोशिबा के साथ मिलकर लॉन्च किए 4K टीवी, कीमत 23 हजार से शुरू

Dainik Bhaskar : Jun 22, 2019, 05:33 PM
गैजेट डेस्क. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने तोशिबा के साथ मिलकर एक साथ 3 अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले फायर टीवी लॉन्च किए हैं। ये पहला मौका है जब अमेजन ने टीवी लॉन्च किया है। सभी टीवी 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। साथ ही, इनमें बिल्ट-इन फायर टीवी सॉफ्टवेयर और डॉल्बी विजन दिया है। डॉल्बी विजन की मदद से यूजर को HDR फॉर्मेट एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने सभी टीवी की कीमत यूजर्स के बजट को ध्यान रखकर तय किए हैं। इन सभी टेलीविजन को अमेजन से खरीदा जा सकता है।

अमेजन-तोशिबा 4K टीवी की कीमत

43-इंच : $329.99 (करीब 23,000 रुपए)

50-इंच : $379.99 (करीब 26,400 रुपए)

55-इंच : $449.99 (करीब 31,300 रुपए)

फायर टीवी से यूजर्स को फायदा

अमेजन की फायर टीवी को इस्तेमाल करने वाले 34 मिलियन (लगभग 3.4 करोड़) एक्टिव यूजर्स है। इनमें ऐसे यूजर्स भी शामिल हैं जो कंपनी की फायर वीटी स्टिक का इस्तेमाल करते हैं। अमेजन फायर टीवी स्टिक 4K सपोर्ट करती है। फायर टीवी सॉफ्टवेयर अलेक्सा वॉयस कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER