COVID-19 Update / अमेरिका ने बनाया कोरोना पर नया रिकॉर्ड, 50 लाख से ज्यादा हुए कुल मरीज

Live Hindustan : Aug 09, 2020, 09:16 AM
चीन से दुनियाभर के लगभग सभी देशों में फैला कोरोना वायरस रोजाना हजारों लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। अमेरिका ने सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों पर नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस के 51,49,723 मरीज हैं। 165,070 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,638,470 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 54,199 मामले सामने आए हैं।

अमेरिका में 2,346,183 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 18,020 लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना जांचें भी अमेरिका में हुई हैं। अभी तक वहां 64,610,547 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।  

वहीं, दुनिया में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या दो करोड़ के नजदीक पहुंचने वाली है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 19,804,408 लोगों को वायरस ने चपेट में ले लिया है। इसमें से 729,586 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अभी तक 12,721,186 लोग वायरस से रिकवर हो चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER