कोरोना अलर्ट / अमेरिकी कोरोना मॉडल ने बताया, ब्रिटेन में संक्रमण से हो सकती हैं 66000 मौतें

बुधवार को भी यूरोप और अमेरिका कोरोना संक्रमण के नए मामलों से जूझते रहे और दुनिया भर में इसके 84 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आए। इसके बाद दुनिया भर में संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गया है। इस दौरान 6400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गयी और दुनिया भर में संक्रमण से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 88 हज़ार से ज्यादा हो गयी है।

News18 : Apr 09, 2020, 03:39 PM
नई दिल्ली बुधवार को भी यूरोप और अमेरिका (USA) कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों से जूझते रहे और दुनिया भर में इसके 84 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आए। इसके बाद दुनिया भर में संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गया है। इस दौरान 6400 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गयी और दुनिया भर में संक्रमण से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 88 हज़ार से ज्यादा हो गयी है। अमेरिका, ब्रिटेन (Britain) और स्पेन (Spain) में सबसे ज्यादा मौतें और नए केस दर्ज किये गए। आपको बता दें कि दुनिया भर में 11 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है जबकि करीब 50 हज़ार लोगों की स्थिति गंभीर है। करीब 3 लाख 30 हज़ार लोग कोरोना संक्रमण को मात भी दे चुके हैं। चीन में बुधवार को 63 नए केस सामने आए और 2 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी।


#स्टोर में सामान चाटकर रखने वाली महिला गिरफ्तार

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक सुपरमार्केट में 1,800 डॉलर कीमत का किराने का तथा अन्य सामान चाटकर रखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। साउथ लेक टाहोए पुलिस विभाग के प्रवक्ता क्रिस फोरे ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को सैफवे स्टोर पर अधिकारियों को बुलाया गया। ऐसी सूचना मिली कि एक ग्राहक किराने के सामान को चाट कर रख रही है। फोरे ने बताया कि अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान जेनिफर वॉकर के रूप में की है। वॉकर (53) को गिरफ्तार कर लिया गया है और संक्रमण के डर से सामान को नष्ट कर दिया गया है।


#ट्रंप ने कहा- यूरोप के ईरान की मदद करने से मुझे दिक्कत नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को यूरोप के ईरान को चिकित्सा आपूर्तियां भेजने में कोई आपत्ति नहीं है जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ट्रंप प्रशासन ईरान पर इन आरोपों के साथ कठोर आर्थिक पाबंदियां लगा चुका है कि ईरान अपनी परमाणु आकांक्षाओं पर आगे बढ़ रहा है और पश्चिम एशिया को अस्थिर करने के लिए आतंकी संगठनों की मदद कर रहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यूरोप ईरान को चिकित्सा आपूर्ति भेज रहा है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।'


#दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 15 लाख से अधिक का आंकड़ा पार कर गए हैं। आधिकारिक सूत्रों से एकत्रित किए गए आंकड़ों के अनुसार, गत वर्ष चीन में इस विषाणु के सामने आने के बाद से 205 देशों और क्षेत्रों में 15,02,478 संक्रमित लोगों में से 87,320 लोगों की मौत हो चुकी है।


#अमेरिकी कोरोना मॉडल ने बताया, ब्रिटेन में संक्रमण से हो सकती हैं 66000 मौतें

कोरोना संक्रमण से हो रहीं मौतों का अनुमान लगाने के लिए तियार किये गए अमेरिकी मॉडल ने कहा है कि ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से 66,314 लोगों की मौत हो सकती है। हालांकि ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने इसे खारिज कर दिया है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों का कहना है कि ये मॉडल ब्रिटेन की परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक एंड एवोल्यूशन THME) और यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन के मेडिसिन डिपार्टमेंट ने ये मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल के मुताबिक अगस्त के आखिर तक ब्रिटेन में कोरोना के मामले सामने आते रहेंगे। उधर ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने देश में 20 से 30 हज़ार मौतों की आशंका जाहिर की है।


#अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर पर 300 सैनिक मिले कोरोना पॉजिटिव

अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USS थियोडोर रूजवेल्ट पर 300 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों में 286 यूएस नेवी के सेलर्स बताए जा रहे हैं। CNN के मुताबिक इस युद्धपोत पर 2329 सेलर्स मौजूद थे जिनमें से 1700 को क्वारंटीन किया जा चुका है। इसी युद्धपोत के कमांडर को कोरोना का शक जताने पर स्टूपिड कहने वाले नेवी सेक्रेट्री थॉमस मॉडली ने बुधवार को माफ़ी मांगते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था।


#जिनपिंग की चेतावनी- चीन में फिर से फ़ैल सकता है कोरोना वायरस

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को चेतावनी दी कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है ये देश में फिर से फ़ैल सकता है। शिन्हुआ की खबर के मुताबिक चीन में कोरोना की 'सेकेंड वेव' फिर से शुरू हो सकती है। जिनपिंग ने ग्लोबल इकोनोमी और चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की है। कम्युनिस्ट पार्टी को संबोधित करते हुए जिनपिंग के कहा कि अभी शांति से बैठने का वक़्त नहीं है ये संक्रमण फिर से कभी भी शुरू हो सकता है।


#यूरोप से अमेरिका पहुंचा कोरोना

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुतबिक एक नई रिसर्च में सामने आया है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना संक्रमण मिड फरवरी में फैलना शुरू हुआ था और ये यूरोप से आए लोगों के जरिए फैला था। इससे पहले तक माना जा रहा था कि अमेरिका में एशिया से आए लोगों के चलते कोरोना संक्रमण फैला है। माउंट सिनाई के आइकान स्कूल ऑफ़ मेडिसिन के वैज्ञानिक हार्म वैन बेकल ने दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना यूरोपीय टूरिस्ट्स से फैला है, यहां एशियाई लोगों से इसके फैलने का कोई सबूत नहीं है।


#WHO ने दिया ट्रंप के आरोपों का जवाब

जेनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने कहा, 'कोरोना वायरस का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। अभी जरूरत है कि हम सब साथ मिलकर काम करें। अगर हम नहीं सुधरे, तो हमारे सामने और ज्यादा ताबूत रखे होंगे। इस वक्त कोरोना वायरस की लड़ाई में चीन और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना चाहिए।'


#चीन में कोरोना के नए केस सामने आए

चीन में कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामलों दूसरे देशों से चीन में आए लोगों के हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस वैश्विक महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या 3,335 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 81,865 पर पहुंच गई है।

अमेरिका:

#अमेरिका में कोरोना वायरस से 11 भारतीयों की मौत की खबर है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, 16 अन्य भारतीय कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

#अमेरिका के लिए बुधवार का दिन भी ख़राब रहा और यहां कोरोना संक्रमण के करीब 32 हज़ार नए मामले सामने आए हैं जबकि करीब 2000 लोगों की मौत भी हो गयी। इसके बाद अमेरिका में अब तक इस संक्रमण के कुल 4 लाख 34 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जबकि करीब 15 हज़ार लोगों की मौत हो गयी है।

# हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में सामने आया है कि भले ही कोरोना वायरस के चलते दुनिया के बड़े शहरों के प्रदूषण में कमी आई हो लेकिन ये भी देखा जा रहा है कि जिन शहरों में जितना ज्यादा प्रदूषण था कोरोना संक्रमण वहां उतना ही घटक साबित हुआ।

# अमेरिका के नेवाडा और लुसियाना में नए केस सामने आने के बाद जनता के लिए लॉकडाउन के नियम कड़े किया गए हैं।


स्पेन:

# यूरोपीय देश स्पेन में भी बुधवार को कोरोना संक्रमण के 6278 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1 लाख 48 हज़ार से ज्यादा हो गए। यहां 747 लोगों ने अपनी जान गँवा दी जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 14500 के करीब पहुंच गया है।

# स्पेन के अस्पतालों में 85 हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है जिनमें से 7 हज़ार से ज्यादा क्रिटिकल हैं।


इटली

# इटली से लगातार राहत की ख़बरें आ रहीं हैं और यहां संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बुधवार को यहां 3836 नए केस सामने आए जबकि 542 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद इटली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 40 हज़ार के करीब पहुंच गए जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 17700 के करीब पहुंच गया है।

ब्रिटेन

# ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना संक्रमण के चलते तीसरी रात भी हॉस्पिटल में ही रहे, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

# ब्रिटेन में बुधवार को संक्रमण के 5491 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 60 हज़ार से ज्यादा हो गए हैं। यहां 938 लोगों की मौत हो गयी जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 7000 पार कर गया है।

फ्रांस

# फ्रांस में बुधवार को भी 3881 नए केस सामने आए। हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा कि यहां भी कोरोना के प्रकोप का चरण गुजर गया है। फ्रांस में कुल मामले बढ़कर 1 लाख 12 हज़ार से ज्यादा हो गए हैं।

# यहां कल 541 लोगों की मौत भी हो गयी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 11 हज़ार के करीब पहुंच गया है।

जर्मनी

#जर्मनी में भी कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आना जारी रहा और बुधवार को यहां 5,633 नए केस दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हज़ार से ज्यादा हो गयी है।

# जर्मनी में बुधवार को इस संक्रमण से 333 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,300 से ज्यादा हो गयी है।

तुर्की

# मिडिल ईस्ट के देशों में ईरान के बाद तुर्की ही कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। बुधवार को यहां 4,117 नए केस मिले जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हज़ार से ज्यादा हो गयी है। यहां 87 लोगों की इससे मौत हो गयी जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 800 से ज्यादा हो गयी।

# ईरान में 1,997 नए केस सामने आए हैं जबकि 121 लोगों की बुधवार को मौत हो गयी। यहां इस संक्रमण से करीब 4 हज़ार मौतें हो चुकीं हैं।

# बुधवार को बेल्जियम में 205, नीदरलैंड में 147, ब्राजील में 134 और स्विट्जरलैंड में 74 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।