देश / तीन महीने में आज आए सबसे ज्यादा कोरोना केस, एक्सपर्ट ने दे दी ये चेतावनी

Zoom News : Jun 06, 2022, 04:28 PM
Covid Cases Today: कोरोना के आंकड़ों ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. सोमवार को पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आए. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,518 नए मरीजों का पता चल और 9 लोगों की मौत हो गई. अगर देखा जाए तो एक दिन में कोविड मामलों में 1,730 की बढ़ोतरी हुई है. 

'जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाई जाए'

इसी को देखते हुए टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (TIGS) के डायरेक्टर डॉ राकेश मिश्रा ने जिनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है. डॉ मिश्रा ने यह आह्वान ऐसे समय पर किया है जब 'बीमारी की गंभीरता बहुत कम है.'  

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में डॉ मिश्रा ने कहा, ओमिक्रोन और उसके सब-वेरिएंट्स किसी ऐसे शख्स को भी इन्फेक्ट कर सकते हैं, जिसको वैक्सीन लग चुकी हो या फिर जिसे नैचुरल इन्फेक्शन हो. हालांकि बीमारी की गंभीरता काफी कम है और अधिकतर लोग एसिम्पटोमैटिक हैं और उनमें मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अगर लोग बीमार पड़ते हैं तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए. इससे बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है क्योंकि शायद कोई नया वेरिएंट आ जाए. 

उन्होंने यह भी कहा कि इसके मामूली चांस भी हैं कि नए ताकतवर कोविड वेरिएंट के कारण नए मामले बढ़ रहे हों. जिनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, 'हमें जीनोम सीक्वेंसिंग को कम नहीं करना चाहिए. हमेशा दिमाग में सैंपलिंग स्ट्रैटजी रखनी चाहिए और हम सीक्वेंसिंग कैसे कर रहे हैं क्योंकि यह जरूरी टूल है.'

नए वेरिएंट से बढ़ रहे केस!

उन्होंने आगे कहा कि मामलों में बढ़ोतरी नए वेरिएंट के कारण हो सकती है और जब तक जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं हो जाती, 'हमें कुछ नहीं पता'. उन्होंने कहा, 'जो भी शख्स अस्पताल आता है और कोविड पीड़ित पाया जाता है या फिर लक्षण मिलते हैं तो उसको सीक्वेंस किया जाना चाहिए.'

चौथी लहर के चांस कम

डॉ मिश्रा ने कहा कि चौथी लहर के चांस कम हैं लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है. उन्होंने कहा, 'लोग ज्यादा असावधानी बरतने लगे हैं और मास्क भी नहीं पहन रहे हैं. यह वायरस को न्योता देना जैसा है.' हालांकि उनका कहना है कि जब तक कोई इमरजेंसी नहीं होती, 'हमें उतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है.' देश में सोमवार को जहां 4,518 नए मामले दर्ज हुए वहीं रविवार को 4270 नए मामले सामने आए थे. लगातार दो दिन से देश में कोरोना के मामले 4000 के ऊपर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.62 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.91 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER