विश्व / संसद में भाषण के बीच MP ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़, कहा - मुझसे शादी करोगी?

NDTV : Dec 03, 2019, 05:13 PM
इटली | संसद में सत्र के दौरान अजीबो-गरीब किस्से होते ही रहते हैं। कभी कोई अपने मोबाइल के साथ बिज़ी दिखता है तो किसी की आंख लग जाती है, लेकिन इससे भी एक कदम आगे हैं विदेशों के पार्लियामेंट हाउस। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी संसद सत्र के दौरान मज़ेदार वाकये हो जाते हैं। जैसे इटली में संसद में सत्र के दौरान हुआ। इटली के फाइनेंस मिनिस्टर संसद में भूंकप पर भाषण दे रहे थे, लेकिन बीच में ही उन्होंने ऐसी बात कही, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद हर एक शख्स हंस पड़ा।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के इस एमपी ने पार्लियामेंट में चल रही डिबेट के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। सिर्फ बोलकर अपने प्यार का इज़हार नहीं किया बल्कि वह संसद में एक अंगूठी लेकर पहुंचे थे, जिसे दिखाते हुए उन्होंने कहा 'एलिसा, मुझसे शादी करोगी?'

इटली के इस 33 साल के एमपी का नाम है फ्लैवियो डी मुरो (Flavio Di Muro), जो कि संसद में साल 2016 में इटली के कुछ क्षेत्रों में आए भूकंप की वजह से हुए नुकसान के बारे में बात कर रहे थे। वो अपने भाषण में बोल रहे थे, 'इस संसद के सभी सदस्य हर दिन किसी ना किसी राष्ट्रीय आपात स्थिति में व्यस्त रहते हैं। लेकिन हम इस काम की वजह से उन लोगों के बारे में भूल जाते हैं जो हमारी केयर करते हैं, उनके प्यार का अनादर करते हैं। लेकिन आज मेरे लिए बहुत स्पेशल दिन है।'

इसके तुरंत बाद फ्लैवियो टेबल के नीचे से एक अंगूठी निकालते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को कहते हैं, 'एलिसा, मुझसे शादी करोगी?' 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER