एंटरटेनमेंट / कोरोना के खौफ के बीच इस एथलीट ने पहनी मास्क वाली बिकिनी, लोगों ने बताई शर्मनाक हरकत

वायरस की जंग में जहां एक ओर पीड़ितों की मदद के लिए कई नामचीन चेहरे आगे आए हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन दिनों विवादित और शर्मनाक पोस्ट भी कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम मशहूर फिटनेस मॉडल का भी है जो इन मास्क के गलत प्रयोग को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं रूस की फिटनेस मॉडल यूलिया उषाकोवा को लेकर।

Jansatta : Apr 01, 2020, 11:28 AM
Corona virus: दिन व दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस जानलेवा वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था के हालत भी खस्ताहाल हो चुके हैं। अमेरिका भी इस महामारी के चलते परेशानी झेल रहा है जहां पर हर रोज करीब 20 हजार लोग इसकी चपेट में आते हैं। अब तक अमेरिका में 163,000 केस पॉजिटिव आए हैं और 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से करीब 37 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 80 हजार लोग इससे संक्रमित हैं। इस वायरस की जंग में जहां एक ओर पीड़ितों की मदद के लिए कई नामचीन चेहरे आगे आए हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इन दिनों विवादित और शर्मनाक पोस्ट भी कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम मशहूर फिटनेस मॉडल का भी है जो इन मास्क के गलत प्रयोग को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं रूस की फिटनेस मॉडल यूलिया उषाकोवा (Yulia Ushakova) को लेकर।

यूलिया इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह मास्क वाली बिकनी पहने हुए दिख रही हैं। जिस मास्क को लोग कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के लिए अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए करते हैं यूलिया ने उसे बिकिनी की तरह इस्तेमाल किया है। लोगों को यूलिया की यह हरकत नागवार लगी और वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

तमाम लोग कह रहे हैं कि पीड़ितों और उनका इलाज कर रहे नर्सों के पास मास्क नहीं है जो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और तुम इसका ऐसे प्रयोग कर रही हो..Shame on you..हालांकि कई लोग उनके इस अंदाज को पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं कि ऊषा ने कोई विवादित पोस्ट शेयर की हों। बता दें कि इससे पहले भी कई बार आलोचना का शिकार हो चुकी हैं।

29 साल की ये फिटनेस मॉडल और एंकर साल 2018 में उस वक्त चर्चा में आई थी जब वो स्पार्टक मॉस्को हॉकी क्लब के साथ बतौर टीवी एंकर काम करती थी। उस दौरान उषाकोवा अस्पताल के बेड पर टॉपलेस लेटे हुई थीं। तब हॉकी क्लब पर लिंगभेद के गंभीर आरोप लग गए थे।

जानकारी के लिए बता दें उषाकोवा मशहूर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आर्नोल्ड क्लासिक की विजेता रह चुकी हैं।आए दिन ही वह अपने वर्कआउट के वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं।