स्पोर्ट्स / अमित पंघाल ने रचा इतिहास, बॉक्सिंग विश्व चैम्पियन बनने से एक कदम दूर

Zoom News : Sep 20, 2019, 04:47 PM
नई दिल्ली | एआईबीए विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (AIBA World Boxing Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) ने इतिहास रच दिया है। वे पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं जो इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे हैं। हालांकि महिला वर्ग में देश की प्रसिद्ध महिला बॉक्सर एवं राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं। अमित पंघाल चैंपियनशिप के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचे हैं। पुरुष मुक्केबाजी में अभी तक कोई भी भारतीय विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। हालांकि इस स्पर्धा में चार कांस्य पदक जरूर भारत जीत पाया है। 
अमित पंघाल ने शुक्रवार को खेले गए कजाकिस्तान के साकेन बिबासिनोव को करीबी मुकाबले में हराया। भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला 3-2 से जीता। अमित पंघाल ने पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER