कोरोना वायरस / अमिताभ ने दिल्ली गुरु तेग बहादुर कोविड सेंटर के लिए ₹ 2 करोड़ दान किए

Zoom News : May 10, 2021, 08:59 AM
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हर रोज लाखों मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोगों की जान जा रही है। कोरोना ने देश में ऐसा कोहराम मचाया है कि इसके कहर से कोई भी बचता हुआ नहीं दिखा रहा है। आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों तक सभी लोग कोरोना मरीजों और जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने भी दिल्ली में गुरु तेग बहादुर कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये की डोनेशन दी है। गुरु तेग बादुर कोविड सेंटर में आज से 300 बेड का संचालन शुरू होने जा रहा है।

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, "मैं अमिताभ बच्चन का इस सुविधा के लिए 2 करोड़ रुपये के योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हूं।"  महामारी के दौरान कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इनके बनाए कोविड सेंट्रस में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जो अस्पताल में कराई जाती हैं। 

 बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन को महामारी के दौरान लोगों की मदद न करने के लिए ट्रोल किया गया था लेकिन अब उन सभी लोगों की बोलती बंद हो गई होगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER