पंजाब / अमृतसर में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीन बदमाशों को दबोचा, पांच AK 47 राइफल बरामद

News18 : Oct 01, 2019, 11:31 AM
अमृतसर | पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मंगलवार को अमृतसर (Amritsar) में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मुखबिर के जरिए पुलिस को बदमाशों की सूचना मिली थी. जिसके बाद नाकाबंदी कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. बाद में पुलिस ने जवाबी फायर करते हुए बदमाशों को दबोच‌ लिया.

मिला हथियारों का जखीरा

बदमाशों से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच AK 47 राइफल बरामद की, साथ ही इनके पास से तीन पिस्तौल और पांच किलो हेरोइन भी बरामद हुई है. फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और माना जा रहा है कि इनके पास से और भी हथियार बरामद हो सकते हैं.

बड़ी साजिश की आशंका

पुलिस को आशंका है कि सभी हथियार और हेरोइन पाकिस्तान से भेजे गए हैं. देश में आतंक फैलाने की बड़ी साजिश रचा जा रही है. कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और साथ ही दो ड्रोन भी पकड़े थे जिसके जरिए पाकिस्तान से हथियार भेजे जा रहे थे. यह दोनों ही ड्रोन चीन निर्मित थे.


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER