Zee News : Apr 06, 2020, 01:25 PM
नई दिल्ली: इन दिनों जहां देश में कोविड- 19 (Covid- 19) को लेकर एक डर है वहीं पूरा देश इस लॉकडाउन के दौर में टेलीविज़न नॉस्टेल्जिया में डूब चुका है। जब लोग इन दिनों टीवी पर रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharat) देखकर यादों में गोते लगा रहा है तो अमूल (Amul) ने भी इन यादों में एक तड़का लगाने का काम किया है। अमूल (Amul) ने 1980-90 के दशक से अपने विज्ञापनों की पूरी सीरीज शेयर कर दी है, ये सभी उस दौर के विज्ञापन हैं जब दूरदर्शन पर रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharat) प्रसारित किए गए थे। ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल ने पुराने और यादगार विज्ञापनों के कई वीडियो शेयर किए हैं।
रविवार सुबह अमूल ने रामायण और महाभारत के बारे में तस्वीरें शेयर करके शुरुआत की। एक में 10 सिर वाले रावण को दिखाया और दूसरे ने कर्ण को नदी के पास दिखाया। साथ ही लिखा, "लोकप्रिय मांग के अनुसार, हम आज एक रेट्रो मोड में हैं ।। 1990 के दशक के क्लासिक #Amul विज्ञापनों को आज # डीडी पर # रामायण और # महाभारत के शो में देखते हैं।" तो आइए हम भी देखते हैं कुछ क्लासिक अमूल के एड वीडियो।।।On Public Demand, we are pleased to share with you the #Amul advertisement from the 1990's during #Ramayan and #Mahabharat
— Amul.coop (@Amul_Coop) April 5, 2020
- Chocolate - Sister & Brother pic.twitter.com/LN4d27hTEV