Zee News : Apr 15, 2020, 06:11 PM
मुरादाबाद: कोरोना (coronavirus) पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को लेकर जा रही एंबुलेंस पर पथराव और तोडफोड़ का मामला सामने आया है। दरअसल हाल में कोरोना पॉजिटिव एक शख्स की मौत हो गई थी। उसके बाद मेडिकल टीम और पुलिस उसके परिवार को क्वारंटाइन करने के लिए लेने पहुंची। उनको लेकर जब एंबुलेंस में टीम जाने लगी तो ये घटना घटी। इसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत तीन लोग घायल हो गए। एंबुलेंस के ड्राइवर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''जब हमारी टीम कोरोना के संदिग्ध को लेकर एंबुलेंस में बैठी तो अचानक भीड़ आ गई। कुछ डॉक्टर वहां फंस गए। हम लोग घायल भी हुए।'' घटना के वक्त का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
घटना के संबंध में सीएमओ ने कहा कि आज बहुत भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि दोषियों को चिन्हित करने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल टीम के कुछ सदस्यों को चोटें आई हैं। ये सेक्शन 144 का उल्लंघन है। इसके साथ ही महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट का उल्लंघन भी किया गया है। दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
घटना के संबंध में सीएमओ ने कहा कि आज बहुत भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि दोषियों को चिन्हित करने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल टीम के कुछ सदस्यों को चोटें आई हैं। ये सेक्शन 144 का उल्लंघन है। इसके साथ ही महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट का उल्लंघन भी किया गया है। दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।