देश / जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

News18 : Feb 03, 2020, 06:13 PM
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारतीय सेना का एक चेतक हेलिकॉप्टर (Helicopter) तकनीकी गड़बड़ी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर रियासी में उतरते समय क्रैश हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुबह नियमित अभियान पर निकले हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी पैदा हो गई और जिले के अरनास क्षेत्र में रूडखुड इलाके में उतरते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी और सोमवार सुबह 11.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

सेना ने कहा कि चीता हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है और सोमवार को एक पायलट को ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी दौरान हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई और लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER