AajTak : Apr 02, 2020, 02:46 PM
हाल ही में दो खबरें आईं। जिसमें हांगकांग में संक्रमित व्यक्ति के परिवार में दो कुत्तों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हालांकि कुत्तों में इसके लक्षण नहीं दिख रहे थे। वहीं बेल्जियम में एक बिल्ली का भी टेस्ट पॉजिटिव आया। इस बिल्ली को सांस लेने में दिक्कत और अपच जैसे लक्षण थे। अब सवाल ये उठता है कि लॉकडाउन के दौरान जब हम सोशल डिस्टेसिंग का नियम मान रहे हैं तो क्या हमें अपने पालतू पशुओं से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। क्या उनसे हमें या हमसे उन्हें किसी तरह के संक्रमण के चांसेज होते हैं। जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट।
वायरस फैमिली के खतरनाक वायरस के तौर पर जाने जाने वाले कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। ये मनुष्यों के अलावा स्तनधारी जीव जैसे सुअर, हमारे पालतू पशु जैसे गाय-भैंस, घर में पाले जाने वाले कुत्ते बिल्ली, ऊंट और कुछ चिड़ियों को भी अपने शिकंजे में ले सकता है।कोरोना वायरस से पहले भी कुछ वायरस जैसे सार्स (SARS) और मर्स (MERS) जूनोटिक थे। जूनोटिक ऐसे वायरस होते हैं जो पशुओं से इंसान में आते हैं। हालांकि कोविड 19 का असल स्रोत अभी तक अज्ञात है, फिर भी माना यही जा रहा है कि नोवेल कोरोनावायरस ((SARS-CoV-2) ) भी पशुओं से इंसान में आया है।कुछ वायरस हैं जो बिल्लियों और कुत्तों को संक्रमित करते हैं, लेकिन मनुष्यों को ये संक्रमित नहीं करते हैं। रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, अभी तक, इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि पालतू जानवर या दूसरे जानवर COVID-19 को फैला सकते हैं। फिलहाल ये जानने के लिए अभी स्टडी की जानी है कि क्या और कैसे विभिन्न जानवर COVID- 19 से प्रभावित हो सकते हैं।अमेरिकन वेटरनरी मेडिकल एसोसिएशन (AVMA) की वेबसाइट के अनुसार हांगकांग में 2 कुत्तों और बेल्जियम में एक बिल्ली में SARS-CoV-2 की पुष्टि हुई है। ये वाकई डराने वाली बात है कि लॉकडाउन में जब हम अपने पालतू जानवरों के साथ रह रहे हैं तो उनसे दूरी कितनी जरूरी है या क्या वो ये रोग दूसरे से लेकर हमें दे सकते हैं।संक्रामक रोग विशेषज्ञों और कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक ह्यूमन एंड एनिमल हेल्थ आर्गनाइजेशन इस बात पर सहमत हैं कि पालतू जानवर मनुष्य या दूसरे जानवरों में कोरोना वायरस संक्रमण दे रहे हैं। लेकिन पालतू पशुओं में कोरोना की पुष्टि से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें उन्हें भी इस संक्रमण से बचाकर रखना चाहिए।
बरतें ये सावधानीCOVID-19 पर काम कर रही संस्थाओं CDC और AVMA ने कहा है कि घरों में रहने के दौरान भी आप अपने पेट्स के साथ क्लोज कॉन्टैक्ट बनाने से बचें। अर्थात उनके साथ निश्चित दूसरी रखें। अगर आपमें खांसी जुकाम जैसे कोई लक्षण हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। अपने पशुओं को जूठा खिलाने के अलावा किसी ऐसी चीज के संपर्क से उन्हें बचाएं जिसमें संक्रमण की आशंका हो।AVMA की सलाह है कि अगर आपमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं भी हैं तब भी आप अपने पालतू जानवरों से संपर्क में आने से बचें। अगर आप उनके साथ खेलते हैं, या उन्हें घुमाने ले जाते हैं तो ध्यान रखें कि इसके तत्काल बाद अपने हाथों को साबुन से जरूर धाेएं। इससे आप अपने साथ साथ उन्हें भी सुरक्षित रख सकते हैं।
वायरस फैमिली के खतरनाक वायरस के तौर पर जाने जाने वाले कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। ये मनुष्यों के अलावा स्तनधारी जीव जैसे सुअर, हमारे पालतू पशु जैसे गाय-भैंस, घर में पाले जाने वाले कुत्ते बिल्ली, ऊंट और कुछ चिड़ियों को भी अपने शिकंजे में ले सकता है।कोरोना वायरस से पहले भी कुछ वायरस जैसे सार्स (SARS) और मर्स (MERS) जूनोटिक थे। जूनोटिक ऐसे वायरस होते हैं जो पशुओं से इंसान में आते हैं। हालांकि कोविड 19 का असल स्रोत अभी तक अज्ञात है, फिर भी माना यही जा रहा है कि नोवेल कोरोनावायरस ((SARS-CoV-2) ) भी पशुओं से इंसान में आया है।कुछ वायरस हैं जो बिल्लियों और कुत्तों को संक्रमित करते हैं, लेकिन मनुष्यों को ये संक्रमित नहीं करते हैं। रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, अभी तक, इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि पालतू जानवर या दूसरे जानवर COVID-19 को फैला सकते हैं। फिलहाल ये जानने के लिए अभी स्टडी की जानी है कि क्या और कैसे विभिन्न जानवर COVID- 19 से प्रभावित हो सकते हैं।अमेरिकन वेटरनरी मेडिकल एसोसिएशन (AVMA) की वेबसाइट के अनुसार हांगकांग में 2 कुत्तों और बेल्जियम में एक बिल्ली में SARS-CoV-2 की पुष्टि हुई है। ये वाकई डराने वाली बात है कि लॉकडाउन में जब हम अपने पालतू जानवरों के साथ रह रहे हैं तो उनसे दूरी कितनी जरूरी है या क्या वो ये रोग दूसरे से लेकर हमें दे सकते हैं।संक्रामक रोग विशेषज्ञों और कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक ह्यूमन एंड एनिमल हेल्थ आर्गनाइजेशन इस बात पर सहमत हैं कि पालतू जानवर मनुष्य या दूसरे जानवरों में कोरोना वायरस संक्रमण दे रहे हैं। लेकिन पालतू पशुओं में कोरोना की पुष्टि से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें उन्हें भी इस संक्रमण से बचाकर रखना चाहिए।
बरतें ये सावधानीCOVID-19 पर काम कर रही संस्थाओं CDC और AVMA ने कहा है कि घरों में रहने के दौरान भी आप अपने पेट्स के साथ क्लोज कॉन्टैक्ट बनाने से बचें। अर्थात उनके साथ निश्चित दूसरी रखें। अगर आपमें खांसी जुकाम जैसे कोई लक्षण हैं तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। अपने पशुओं को जूठा खिलाने के अलावा किसी ऐसी चीज के संपर्क से उन्हें बचाएं जिसमें संक्रमण की आशंका हो।AVMA की सलाह है कि अगर आपमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं भी हैं तब भी आप अपने पालतू जानवरों से संपर्क में आने से बचें। अगर आप उनके साथ खेलते हैं, या उन्हें घुमाने ले जाते हैं तो ध्यान रखें कि इसके तत्काल बाद अपने हाथों को साबुन से जरूर धाेएं। इससे आप अपने साथ साथ उन्हें भी सुरक्षित रख सकते हैं।