NavBharat Times : Apr 06, 2020, 08:11 AM
बॉलीवुड डेस्क | आज से पहले ऐसा कभी न हुआ, जब बिना दिवाली के दीपावली सा नजारा हो। हर घर की बालकनी और छतें आज रात 9 बजे दीयों से जैसे जगमगा उठी थी। कोरोना से जंग के खिलाफ देश की जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील ने जैसे हर किसी को इस खूबसूरत घड़ी में शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी इस स्पेशल त्यौहार में हिस्सा लिया और उन्होंने भी अपने घर के सामने दीये जलाए।अनुष्का शर्मा ने दीया जलाते हुए एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की है। उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा है कि वह सालों से हर दिन दीया जलाती है और अपने लिए सही रास्ता और राह के अंधकार को दूर करने की प्रार्थना करती हैं। उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से जब से दुनिया में इस महामारी चली है तब से उन्होंने इसके खत्म होने की प्रार्थना की और उन सबके लिए, जो इस महामारी की वजह से अपने परिवार के बगैर जी रहे हैं, ऐसे जरूरतमंद लोग जो तकलीफें झेल रहे हैं, वे हेल्थकेयर और प्रफेशनल्स जो लगातार इस काम में जुटे हैं, उनके लिए जो अपने काम और भविष्य को लेकर निश्चिंत नहीं।
उन्होंने लिखा है, 'आज की रात मैंने हर किसी के लिए थोड़ी ज्यादा प्रार्थना की और मैंने पूरे भारत के साथ दीया जलाया। हम सबने एक-दूसरे के लिए प्रार्थना की। प्रार्थना कभी बेकार नहीं जाती।'यहां बता दें कि कोरोना से इस जंग में पूरे देश में एकता का भाव जगाने के लिए और इस महामारी के खिलाफ लड़ाने में अपनी एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे 5 अप्रैल की रात 9 बजे अपने-अपने घरों से बाहर बालकनी में या छत पर 9 मिनट तक दीया जलाएं और इस दौरान अपने घरों की लाइटें ऑफ रखें।