महाराष्ट्र / रिलायंस के ओटुसी बिज़नेस में 20% हिस्सा खरीदेगी अरामको, रिलायंस में सबसे बड़ा एफडीआई

Live Hindustan : Aug 12, 2019, 05:19 PM
सऊदी अरब की अरामको मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल और रसायन कारोबार में 75 अरब डालर का निवेश करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि आरआईएल के तेल एवं रसायन कारोबार में सऊदी अरब की अरेमको का 75 अरब डालर निवेश करेगी। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे बड़े धनकुबेर ने सोमवार को कंपनी की बिरला मातुश्री सभागार में 42 वीं आम बैठक को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया । उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की अरेमको 75 अरब डालर का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल एवं रसायन कारोबार में करेगी। रिलायंस को अरेमको कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी ।

अंबानी ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच हुए इस निवेश करार के तहत रिलायंस के तेल एवं रसायन कारोबार डिवीजन में अरेमको आयल को 20 प्रतिशत हिस्सा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रिलायंस के लिए सबसे बड़ा और देश के लिए एक बड़ा विदेशी निवेश है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER