Live Hindustan : Apr 08, 2020, 06:37 PM
बॉलीवुड डेस्क | सनी लियोनी पिछले कुछ दिनों से अपनी कई हॉट फोटोज शेयर कर रही हैं। वह हर दिन अपनी नई हॉट फोटोज शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने फिर अपनी हॉट फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह बिकिनी के साथ ब्राउन ट्रांसपेरेंट टॉप पहना हुआ है। सनी की इन फोटोज को देखकर फैन्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि सनी इन दिनों घर पर परिवार के साथ बंद हैं। कोरोना से बचने के लिए पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा है। हालांकि इस बीच वह अपनी हॉट फोटोज शेयर कर फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं।सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही वह वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' में नजर आई थीं।' अब वह फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ नवदीप लीड रोल में होंगे। सनी की यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
पति ने पहले समझ लिया था लेस्बियन लेस्बियन...सनी लियोनी और डेनियल वेबर काफी सालों से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों की शादी को 9 साल भी हो चुके हैं और अब शादी के इतने सालों बाद सनी ने डेनियल और अपने रिलेशन को लेकर एक दिलचस्प बात बताई। दरअसल, कुछ दिनों पहले सनी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि डेनियल ने उन्हें पहली मीटिंग में लेस्बियन समझ लिया था।सनी ने कहा, 'हम लास वेगास में थे और मैं अपनी एक दोस्त के साथ थी। मैं डेनियल के बैंड से मिलने गई थी। उस वक्त मैं एक्टर पॉली शोर जो कि एक कॉमेडिन थे उनके साथ डेट पर जाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दे दिया।'डेनियल ने फिर कहा, 'पॉल की मुलाकात रास्ते में किसी और से हो गई और वह अपनी दोस्त से मिलने के लिए रवाना हो गए। तो इस तरह भगवान ने सनी से मुझे मिलवा दिया।' तभी सनी कहती हैं, 'डेनियल को लगता था कि मैं स्ट्रेट नहीं हूं। वह समझते थे कि मैं समलैंगिक(लेस्बियन) हूं।'सनी ने आगे बताया, 'मैं अपनी एक दोस्त के साथ थी जो कि लेस्बियन थी। वह थोड़ा आदमी की तरह कपड़े पहनती थी और डेनियल ने कुछ और ही समझ लिया था।'डेनियल ने कहा, 'मैंने ये सब इसलिए समझा क्योंकि दोनों एक दूसरे का हात पकड़कर खड़े थे।'