दुनिया / इटली में सेरी ए के नए सत्र से पहले करीब आठ खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित

AMAR UJALA : Aug 21, 2020, 08:49 AM
इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट के सेरी ए के कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ये खिलाड़ी पिछले सत्र की समाप्ति के बाद वापस लौटे हैं। नया सत्र 19 सितंबर से शुरू होना है लेकिन कम से कम आठ खिलाड़ियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। बृहस्पतिवार को टोरिनो ने अपने दो खिलाड़ियों और नैपोली ने एक खिलाड़ी के पॉजीटिव पाए जाने की घोषणा की। इससे पहले रोमा और कागलियारी ने बुधवार को पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की थी।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER