देश / RSS पर असदुद्दीन ओवैसी ने बोला हमला- हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि...

Zoom News : Nov 21, 2020, 12:09 PM
नई दिल्ली: हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा है कि संघ नहीं चाहता है कि मुस्लिम भी देश की राजनीति में आएं और संसद या विधानसभाओं में बैठें। उन्होंने ट्वीट किया है,  "हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद और विधानसभाओं में हमारी अधिक उपस्थिति हिंदुत्व संघ के खिलाफ चुनौती का काम करेगी, अगर अपनी मौजूदगी कायम कर पाए तो जश्न मनाएंगे।" 

बिहार विधान सभा चुनावों में पांच सीटें जीतने के बाद AIMIM चीफ का यह बयान काफी अहम है। ओवैसी का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब नीतीश कुमार की सरकारमें कोई मुस्लिम चेहरा मंत्री न बना हो। इसके अलावा देश में चुनावों में मुस्लिम प्रतिनिधित्व भी घटा है। बिहार में जीतने के बाद ओवैसी की पार्टी AIMIM मुस्लिमों की राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर बनकर उभरी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER