क्रिकेट / बॉलिंग स्टाइल को लेकर अश्विन की अंपायर से हुई बहस, वायरल हुआ वीडियो

Zoom News : Nov 28, 2021, 08:10 AM
क्रिकेट: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच में इस समय 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम की स्थिति को थोड़ा मजबूत कहा जा सकता है। हालांकि तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और मैदानी अंपायर नितिन मेनन के बीच में कहासुनी देखने को मिली।

दरअसल अश्विन ने मैच में अपने रनअप में थोड़ा बदलाव करने का प्रयास किया जिसको लेकर अंपायर नितिन मेनन ने आपत्ति दर्ज करा दी। जिसके बाद दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली। इस बहस में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शामिल थे, लेकिन अंपयार नितिन ने उनको रनअप में किसी तरह का बदलाव ना करने के लिए कहा।

हालांकि यह बात अभी तक सामने नहीं आई कि अश्विन और अंपायर नितिन के बीच में क्या बातचीत हुई। लेकिन यदि नियमों की बात की जाए तो अश्विन को पूरा हक है कि वह अपने रनअप में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन पिच के डेंजर एरिया में जाने से उन्हें बचना होगा। लेकिन उनके इस रनअप से अंपायर के साथ नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज के लिए भी यह थोड़ा मुश्किल भरा था।

अश्विन ने की अपने उसी पुराने रनअप के साथ गेंदबाजी

रनअप को लेकर मैदानी अंपायर नितिन मेनन के साथ बहस होने के बाद अश्विन को अपने पुराने रनअप के साथ गेंदबाजी करने पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम को ड्रेसिंग रूम के अंदर से बैठकर देख रहे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ के साथ जाकर इस पर बात की। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन अश्विन ने मैच में दुबारा उस रनअप के साथ गेंदबाजी नहीं की।

वहीं तीसरे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल ने जहां 5 विकेट हासिल किए तो अश्विन के खाते में 3 विकेट आए। जबकि उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER