पाली / मोहल्ले में गंदगी से परेशान घड़ीसाज ने फोड़े जिला प्रमुख की गाड़ी के कांच, फिर सेल्फी डाली

Zoom News : Sep 18, 2019, 11:39 AM
पाली. राजस्थान में पाली जिले के रायपुर मारवाड़ थाना इलाके के पिपलिया कलां गांव में बुधवार सवेरे जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी के फार्म पर जा रही जिला परिषद की सरकारी गाड़ी के कांच फोड़ दिए। चालक गाड़ी छोड़कर भाग छूटा। हमले के वक्त जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी गाड़ी में नहीं थे। पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। युवक ने गाड़ी के कांच लाठी से फोड़ने के बाद गाड़ी के साथ सेल्फी लेकर सोशल साइट्स पर अपलोड भी की है। इस घटना के बाद युवक की हरकत क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई हैं।

रायपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया कला में बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पाली जिला परिषद के जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी को लेने उनके फार्म जा रही मुख्य कार्यकारी अधिकारी की स्कोर्पियो गाड़ी पर उनके गांव पिपलिया कला के ही सुल्तान खान ने लाठी से हमला बोल दिया और सरकारी गाड़ी के कांच तोड़ डाले। चालक जान बचा कर भाग निकला। हमले के समय जिला प्रमुख गाड़ी में नहीं थे। पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हमला करने के बाद सुल्तान ने गाड़ी के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पर अपलोड की है। सुल्तान पिपलिया में घड़ी रिपेयर की दुकान चलाता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि इसके मोहल्ले में सड़क व नाली निर्माण नहीं करने से आहत होकर उसने यह काम किया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER