IND vs AUS / शुभमन गिल ने जीते सबके DiL, 91 पर कर गए अपना विकेट Kill

Zoom News : Jan 19, 2021, 10:27 AM
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन शुभमन गिल का बल्ला खूब चला। 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर से यहां शानदार पारी खेली। गिल ने अपनी पारी के दौरान कई उपलब्धियां भी हासिल की। वह अब भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में अर्धशतक बनाने वाले भारत के सबसे युवा ओपनर बन गए।

पहले यह रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर के नाम था। लिटिल मास्टर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में नाबाद 67 रन बनाए थे, वह उनका डेब्यू टेस्ट था। अब गिल ने अपने तीसरे टेस्ट में 21 साल, 133 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।

गिल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में नर्वस नाइंटी में आउट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले अब सबसे युवा भारतीय भी हैं, इस मामले में उन्होंने दिलीप वेंगसरकर को पीछे छोड़ दिया।

बता दें कि पहली पारी में मात्र सात रन पर आउट होने वाले गिल ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की। शुभमन भले अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 146 गेंदों में 91 रन बनाए। दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क की एक ओवर में लगातार दो चौके और एक छक्का लगाकर 20 रन बटोरे। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई।

गिल ने इसी के साथ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 50 से अधिक की औसत से 200 रन भी पूरे कर लिए। बात करें सीरीज में उनके प्रदर्शन की तो गिल ने मेलबर्न टेस्ट में 45 और 35* की पारियां खेली। इसके बाद सिडनी टेस्ट में उन्होंने 50 और 31 रन बनाए और अब ब्रिस्बेन में सात और 91 रन लगाते ही महज नौ रन से शतक से चूके।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER