जयपुर / कोरोना के खिलाफ दो अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे जागरूकता जन आन्दोलन

Zoom News : Oct 01, 2020, 07:41 AM
जयपुर, प्रदेश भर में गांधी जयन्ती के अवसर पर कोरोना के खिलाफ दो अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे जागरूकता जन आन्दोलन को जयपुर शहर में एक वास्तविक जन आन्दोलन बनाना है। इसमें जिला प्रशासन, विभिन्न विभाग, व्यापार मण्डल, धार्मिक-सामाजिक एवं युवा संगठनों के सम्मलित प्रयासों से हर शहरवासी को जोड़ा जाएगा और मास्क, सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कर कोरोना को हराने की भूमिका लिखी जाएगी।

नगर निगम ग्रेटर के 150 और नगर निगम हैरिटेज के 100 वाडोर्ं को पांच-पांच वाडोर्ं की इकाइयों में बांटकर इस आन्दोलन को संचालित किया जाएगा। इसके दौरान एक माह तक मास्क लगाने, उचित दूरी रखने और भीड़भाड से दूर रहने के नियम की पालना अनिवार्य रूप से करने का संदेश दिया जाएगा। 

संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्र एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बुधवार को इस जनान्दोलन के सम्बन्ध में शहर के विभिन्न व्यापार मण्डलों, औद्योगिक एवं युवा संगठनों के पदाधिकारियों एवं विभागाेंं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। सभी संगठनों ने इस जन आन्दोलन को समय की आवश्यकता बताते हुए इसका स्वागत किया एवं भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है। 





SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER