IND vs ENG / पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, अक्षर पटेल हुए बाहर, यह 2 खिलाड़ी हुए शामिल

Zoom News : Feb 05, 2021, 09:06 AM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज के पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि चेन्नई में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल टेस्ट डेब्यू करेंगे। 

टीम इंडिया के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान अक्षर ने बाएं पैर के घुटने में दर्द की शिकायत की थी। चेन्नई में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है, ऐसे में आर अश्विन और कुलदीप यादव के साथ अब वॉशिंगटन सुंदर का खेलना लगभग तय सा नजर आ रहा है। रविंद्र जडेजा पहले ही इंजरी के चलते पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में अक्षर की चोट से टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ गई है।

वॉशिंगटन सुंदर ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी प्रभावित भी किया था। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में अब शामिल होना लगभग तय सा माना जा रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER