PAK vs NED / बाबर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली ने पूरे करियर में नहीं किया ऐसा

Zoom News : Aug 22, 2022, 09:45 AM
PAK vs NED | पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 9 रनों से मात देकर मेजबानों का सूपड़ा साफ किया। इस करीबी मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम को संकट में डाल दिया था, मगर गेंदबाजों ने मैच में शानदार वापसी कराते हुए टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के जीत के हीरो नसीम शाह रहे जिन्होंने 10 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। वहीं पाकिस्तानी की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान बाबर आजम के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। बाबर ने 125 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रनों की धमी पारी खेली। पाकिस्तान की पूरी टीम 206 रनों पर ढेर हो गई थी।

बाबर आजम के नाम इस धमी पारी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पाकिस्तान के कप्तान 2017 से वनडे में 80 से कम स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक बार 90+ स्कोर स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में उनका स्ट्राइकरेट 72.80 का था। इस सूची में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के शे होप और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली ने कभी अपने पूरे वनडे करियर में ऐसा नहीं किया।

2017 से वनडे में 80 से कम स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक बार 90+ स्कोर स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

4 बार - बाबर आजम*

3 बार - शाई होप

2 बार - केन विलियमसन

2 बार - काइल कोएत्ज़ेर

बाबर आजम वनडे क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में 837 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 9 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। हालांकि वह फिर भी विराट कोहली के रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। कोहली ने वनडे क्रिकेट की लगातार 10 पारियों में 5 बार 800 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं 2018 में वह 900 का आंकड़ा भी पार करने में सफल रहे थे। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी हैं जिन्होंने लगातार 10 पारियों में 857 रन बनाए थे।

लगातार 10 वनडे पारियों में एक खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन:-

विराट कोहली - 995

विराट कोहली - 896

विराट कोहली - 889

विराट कोहली - 860

डेविड वार्नर - 857

विराट कोहली - 850 

बाबर आजम - 837

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER