क्रिकेट / T-20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट को इस मामले में पीछे छोड़ा

ABP News : Aug 31, 2020, 01:55 PM
क्रिकेट | पाकिस्तान के लिमिटिड ओवर्स के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। बाबर आजम ने ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

मैच की शुरुआत से पहले आजम 1500 रन बनाने से 29 रन दूर थे। आजम ने अपने ट्वेंटी-ट्वेंटी करियर की 39वीं पारी में 1500 रन बनाए। विराट कोहली और एरॉन फिंच ने भी अपने ट्वेंटी-ट्वेंटी करियर में 39 पारियों में 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। बाबर ने पहले मैच में 44 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली।

25 साल के बाबर आजम ट्वेंटी-ट्वेंटी करियर में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। बाबर ने इस मामले में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर आजम का ट्वेंटी-ट्वेंटी करियर औसत 50।90 हो गया है जबकि विराट का बैटिंग अवरेज 50।80 है।

विराट कोहली 82 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 2794 रन बनाए हैं। वहीं बाबर आजम ने अब तक 40 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं और वह मौजूदा समय में ट्वेंटी-ट्वेंटी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 108 मैचों में 2,773 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के बाद गुप्टिल, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर का नंबर आता है।

हालांकि बेहतरीन पारी के बावजूद बाबर आजम टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 196 रन की चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम ने एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER