IND vs PAK / कोहली ने ठोका दूसरा अर्धशतक, रोहित काे पछाड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zoom News : Sep 04, 2022, 09:33 PM
IND vs PAK | भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2022) के बीच एशिया कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके जवाब में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया है। भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 36 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। T20I में उनका यह 32वां अर्धशतक है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ यह चौथा अर्धशतक है। कोहली ने मोहम्मद हसनैन की गेंद पर छक्का लगाकर एशिया कप 2022 में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की। दुबई में मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।

T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने 

कोहली अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान रोहित को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित के टी20आई में 31 फिफ्टी है। कोहली ने मुकाबले में 60 रनों की पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। 

T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर:

32 - विराट कोहली

31 - रोहित शर्मा

27 - बाबर आजम

23 - डेविड वार्नर

22 - मार्टिन गप्टिल। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER