IND vs ENG / टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऋषभ पंत के बाद एक सपोर्ट स्टाफ भी कोरोना संक्रमित

Zoom News : Jul 15, 2021, 04:53 PM
नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद अब सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत के बाद इंग्लैंड में भारतीय टीम के एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके चलते टीम के तीन अन्य कोचिंग स्टाफ को भी क्वारंटीन किया गया है। अब ऋषभ पंत के अलावा सपोर्ट स्टाफ के ये सदस्य भी टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में इन दोनों का कोविड-19 वायरस टेस्ट किया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंत को आइसोलेट किया गया है। पंत फिलहाल अपने रिश्तेदारों के घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं और वह बाद में टीम के साथ डरहम में जुड़ेंगे। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने गले में खराश महसूस की थी, जिसके कारण कोविड-19 टेस्ट किया गया था।

पंत के संपर्क में आए साथी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को तीन दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया था और उन्होंने अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER