Gold Price / सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का ताजा भाव

Live Hindustan : Aug 04, 2020, 07:59 PM
Gold Price Today 4th August 2020: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 54000 से बस चार कदम और दूर खुला, बाद में बाजार बंद होते-होते यह दूरी भी पट गई। आज 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 54004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 35 रुपये प्रति किलो गिरकर चांदी 64735 रुपये पर आ गई है। 

वायदा बाजार में सस्ता हुआ सोना

कमजोर हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 197 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 459 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, सोने के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 24 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,741 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 16,606 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,993.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

चांदी हुई और मजबूत

वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 23 रुपये की तेजी के साथ 65,771 रुपये प्रति किग्रा हो गई।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 23 रुपये अथवा 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,771 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 14,131 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाजार के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायादा कीमतों में तेजी आई।  वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER