उतर प्रदेश / 69000 Teachers recruitment पर बड़ा फैसला, हाईकोर्ट ने लगाई भर्ती पर रोक

Zee News : Jun 03, 2020, 12:22 PM
प्रयागराज: 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में आज हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। आज ही से अभ्यर्थियों की जिलेवार काउंसलिंग होनी थी, जिसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद फिलहाल भर्ती पर रोक लग जाएगी। ये फैसला हाईकोर्ट ने आंसर शीट पर हुए विवाद को लेकर दिया है। जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने 69000 Teachers recruitment पर रोक लगाई है। 

पूरी हो चुकी थी काउंसलिंग की तैयारी 

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज से शुरू होनी थी। इसके लिए  सभी जिलों में 3 से 6 जून तक काउंसलिंग कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। अब हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद भर्ती पर स्टे लग गया है। 


मेरिट लिस्ट में भी हुई थी देरी 

कोर्ट में सुनवाई जारी रहने के कारण अधिकारियों को मेरिट लिस्‍ट जारी करने में भी देरी हुई थी। सोमवार को अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी होनी थी। उसी दिन कोर्ट ने फैसले की तारीख 3 जून तय की थी। सरकार ने भर्ती के लिए काउंसलिंग की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद फिलहाल इस पर रोक लग गई है।  

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER