अम्बाला / लाखों लोगों को बड़ा झटका, रेलवे ने बंद की ये 14 ट्रेनें, फरवरी तक करना होगा इंतजार

AMAR UJALA : Oct 20, 2019, 08:59 PM
अंबाला (हरियाणा) | छठ पूजा और दीपावली के बाद ट्रेन यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया और छह ट्रेनों को आंशिक रूप से बंद किया। आइए जानते हैं किस रूट पर और कब तक लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेनें देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड की रि-मॉडलिंग के चलते बंद की गई है। ऐसे में यात्रियों को बंद की गई ट्रेनों के शुरू होने का फरवरी 2020 तक इंतजार करना पड़ेगा। 

यहां देखें पूरी सूची

ट्रेन नंबर 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस को 10 नवंबर से 6 फरवरी 2020 तक। 

अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी तक।

ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन से देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर से 6 फरवरी तक।

ट्रेन नंबर 14310 देहरादून से उज्जैन एक्सप्रेस 12 नवंबर से 05 फरवरी तक।

ट्रेन 14317 इंदौर से देहरादून एक्सप्रेस को नौ नवंबर से 9 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेस 9 नवंबर से 8 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 14606 से जम्मू हरिद्वार एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी तक।

ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी। 

ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 11 नवंबर से 3 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा से देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 19020 देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस 10 नवंबर से 9 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 54341 सहारनपुर से देहरादून पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी तक। 

ट्रेन नंबर 54342 देहरादून से सहारनपुर पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी। 

ट्रेन नंबर 12687 मुदरई से देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 नवंबर से 2 फरवरी तक।

ट्रेन नंबर 12688 देहरादून चंडीगढ़ मुदरई एक्सप्रेस 11 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक हरिद्वार से देहरादून तक बंद रहेगी। ट्रेन नंबर 12018 देहरादून से न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 नवंबर तक आंशिक रूप से बंद रहेगी। यह ट्रेन ओल्ड देहरादून तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 14712 को श्रीगंगा नगर हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 07 फरवरी तक अंबाला कैंट तक कुछ समय के बंद रहेगी और अंबाला कैंट से हरिद्वार के बाद ट्रेन कैंसिल कर दी गई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER