कोरोना का खौफ / संक्रमित की मौत के बाद लाश छोड़ भागे परिजन

Zoom News : Nov 26, 2020, 08:22 PM
Coronavirus: बुधवार आधी रात में भर्ती कराये गये जमुई निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई मौत के बाद उसके परिजन भाग निकले। सुबह दस बजे तक अस्पताल प्रशासन परिजनों को लाश देने के लिए तलाशता रहा लेकिन वे नहीं मिले। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन ने डीपीएम जमुई से परिजनों का फोन नंबर लिया और बात कर अस्पताल बुलाया। 

जमुई जिला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित होने पर 25 नवंबर की आधी रात 12 बजे मायागंज अस्पताल की आईसीयू में डॉ. अभिलेष कुमार की यूनिट में भर्ती कराया गया था। बकौल डॉ. अभिलेष, मरीज भर्ती कराते वक्त बेहोश था। उसे सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ पल्स रेट हाई था। एसपीओ2 (ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल) लगातार गिरता ही जा रहा था। बुधवार अलसुबह 4:30 बजे उसकी मौत हो गयी। 

मौत के बाद लाश को कोविड पालीपैक में सील करने के बाद हेल्थ मैनेजर ने परिजनों की तलाश शुरू की। लेकिन परिजन सुबह दस बजे तक नहीं मिले। इसके बाद मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने डीपीएम जमुई को तीन बार फोन किया और परिजनों का फोन नंबर लिया। 

शाम करीब चार बजे परिजनों को हॉस्पिटल मैनेजर ने फोन करके बताया कि बुजुर्ग की मौत हो गयी। बकौल हॉस्पिटल मैनेजर, परिजन रास्ते में हैं वे रात 11 बजे तक अस्पताल पहुंच जाएंगे। इसके बाद परिजनों को लाश हैंडओवर कर दिया जायेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER