- भारत,
- 14-Oct-2025 02:19 PM IST
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के उम्मीदवार नामांकन दर्ज कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर घमासान मचा है। एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद भी नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है और जदयू नेता ने तो नीतीश कुमार को खत लिखकर इस्तीफा देने की बात कही है। भाजपा के गिरिराज सिंह सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर आपत्ति जता रहे। हैं और चिराग पासवान को मिली सीटों को लेकर नाखुश दिख रहे हैं। एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ही गठबंधनों में रार मचा है।
एक तरफ एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आते ही बवाल मचा है। गठबंधन में हुए सीट बंटवारे में बीजेपी और जदयू को बराबर-बराबर यानी 101-101 सीटें मिलीं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिलने से चिराग खुश हैं, लेकिन जदयू खुश नहीं है। वहीं, जीतन राम मांझी की हम को 6 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 6 सीटें दी गई हैं, जिससे दोनों नेता मायूस दिख रहे हैं। मांझी ने 15 सीटों की मांग रखी थी, लेकिन कम सीटें मिलने से उन्होंने एनडीए को नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी है।
