मुंबई / हमसे किया वादा बीजेपी ने निभाया नहीं, अब अजित से किया 2.5 साल सीएम पद का वादा: संजय

Live Hindustan : Nov 25, 2019, 12:30 PM
शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि बीजेपी ने अजित पवार को ढाई साल मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया है। इसके अलावा 20 मंत्रालय देने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें सुनी हैं।

संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों दल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि जो अजित पवार के साथ गए थे, वो सभी वापस आ गए हैं। 

इससे पहले संजय राउत ने रविवार को दावा किया था कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 165 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा था कि भाजपा का एनसीपी से अजित पवार को तोड़ने का दांव उस पर ही भारी पड़ेगा।

राउत ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अजित पवार द्वारा दिखाए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन की इजाजत दी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER