देश / राहुल गांधी पर BJP का पलटवार, कहा- 'मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता'

News18 : May 27, 2020, 02:49 PM
नई दिल्ली। देश में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus), उसके चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown 4।0) और इस बीच नेपाल तथा चीन के साथ हुए सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार को घेरते हुए कई सवाल किए। इन सभी सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राहुल गांधी पर हमला किया। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कहा कि 'नरेंद्र मोदी के भारत को कोई भी आंख नहीं भी दिखा सकता।' दरअसल राहुल ने चीन और नेपाल के मामले पर केंद्र सरकार से सवाल किया था कि वो बताए की चीन और नेपाल के मामले पर क्या स्थिति है।

इसके साथ ही लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी के सवाल का भी रविशंकर प्रसाद ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा- 'राहुल गांधी जी, आप कहते हैं कि लॉकडाउन समाधान नहीं है, तो क्या आप अपने मुख्यमंत्रियों को यह नहीं समझाते? या वे आपकी बात नहीं मानते, या वे आपकी राय को कोई तवज्जो नहीं देते?'

राहुल गांधी ने कहा था, 'दो महीने पहले लॉकडाउन लागू करते समय PM ने कहा था कि 21 दिनों में Corona के ख़िलाफ़ जंग जीतेंगे। आज 60 से ज़्यादा दिन बीत चुके हैं और रोज़ मरीज़ों की संख्या ज़बरदस्त तेज़ी से बढ़ रही है। लॉकडाउन इस वाइरस को हरा नहीं पाया है। मेरा सरकार से सीधा सवाल है- अब आगे क्या योजना है?'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER