देश / बीजेपी ने युपी उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारो की सूची की जारी, देखे

Zoom News : Oct 05, 2020, 07:11 AM
UP: भारतीय जनता पार्टी  ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए अपने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर सदर, नौगावा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर शामिल हैं। भाजपा ने जौनपुर की मल्हनी विधानसभा से पाणिनी सिंह को उम्मीदवार बनाया। वहीं, बुलंदशहर सदर से सुंदरपाल तेवतिया, टूंडला से नीलम दिवाकर, घाटमपुर से स्वप्निल वरूण, बांगरमऊ से शशि शेखर सिंह, नौगांवा से संगीता चौहान और देवरिया सदर से अजय प्रताप सिंह।



बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी की 8 खाली विधानसभा सीटों में से 7 पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने स्वार (रामपुर) सीट के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है। यह सीट जन्मतिथि विवाद की तारीख में अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है। बाकी 7 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, मतदान 3 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 10 नवंबर को आएगा।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER