देश / कोरोना महामारी के बाद भी ट्रेन के एसी कोचों में नहीं मिलेंगे कंबल

AMAR UJALA : Sep 07, 2020, 09:02 AM
Delhi: रेलवे यात्रियों को कोरोना वायरस महामारी के बाद भी अपने कंबल और बेडशीट लेकर ही यात्रा करनी होगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि हमने यात्रियों को एक बार इस्तेमाल होने वाली बेडशीट देने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक विस्तृत नीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे सफर के दौरान स्वच्छता बनाए जाने की कोशिशें कर रहा है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने मीडिया की उन खबरों को भी खारिज किया जिसमें कहा गया है कि रेलवे करीब 500 ट्रेनों का संचालन बंद कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी ट्रेन का संचालन या किसी स्टेशन को बंद करने को कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम ‘जीरो-बेस्ड टाइम टेबल’ तैयार कर रहे हैं और इसमें आईआईटी मुंबई की मदद ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह संभव है कि कुछ नई ट्रेनें चलाई जाएं या फिर मौजूदा ट्रेनों का नाम बदला जाए या फिर उनको पुनर्निर्धारित किया जाए। उन्होंने यह भी साफ किया कि जीरो बेस्ड टाइम टेबल लाने का मकसद रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाना और यात्रियों को भीड़भाड़ से मुक्त यात्रा प्रदान करना है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER