बॉलीवुड / करीना कपूर-आलिया भट्ट तक बॉलीवुड सितारों के घर हैं बेहद खूबसूरत, देखें अनदेखी तस्वीरें

घर छोटा हो या बड़ा हर किसी को प्यारा होता है। लोग अपने सपने के घर को बड़े ही प्यार से सजाते हैं। लेकिन बात जब बॉलीवुड के सितारों के घर की आती है तो इनकी तरह ही इनके घर भी खास होते हैं। इन सितारों के घर का छोटा से छोटा कोना भी बेहद खूबसूरत होता है। लेकिन आम लोगों के लिए ये मुमकिन नहीं है कि शाहरुख खान या कटरीना कैफ के घर को अंदर से देख सकें।

AMAR UJALA : Apr 01, 2020, 02:04 PM
मुंबई: घर छोटा हो या बड़ा हर किसी को प्यारा होता है। लोग अपने सपने के घर को बड़े ही प्यार से सजाते हैं। लेकिन बात जब बॉलीवुड के सितारों के घर की आती है तो इनकी तरह ही इनके घर भी खास होते हैं। इन सितारों के घर का छोटा से छोटा कोना भी बेहद खूबसूरत होता है। लेकिन आम लोगों के लिए ये मुमकिन नहीं है कि शाहरुख खान या कटरीना कैफ के घर को अंदर से देख सकें। लेकिन क्वारंटाइन के इस समय में सब घर के अंदर समय बिता रहें हैं। ऐसे में अपने फैंस के लिए आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ तक जो भी तस्वीर शेयर करती हैं वो इनके घर की होती है। जिसमें हमें इन सितारों के घऱ की अंदर की तस्वीरें भी देखने को मिल गईं। तो चलिए देखें किन सितारों के घर का कौन सा हिस्सा इन तस्वीरों में नजर आया।

आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है। जिसमें उनकी बहन आलिया भट्ट कुर्सी पर बैठी लैपटॉप पर काम कर रही हैं। वहीं इस तस्वीर में शाहीन के पैर नजर आ रहें हैं। फिलहाल हमारी निगाहें उनके इस खूबसूरत लिविंग रूम पर टिकी। जिसमें दो आरामदायक कुर्सियों के बीच रखी गोल मेज शानदार है। वहीं आलिया भट्ट के पीछे गोल शीशे में दिख रही लाइटिंग शानदार नजर है। आलिया के घर की इस तस्वीर को कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता। साइड पर रखी टेबल पर इलेक्ट्रॉनिक फोटोफ्रेम घर के इस कोने को अलग ही लुक दे रहा है। 

 पिछले दिनों करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की थी। जिसमें पति सैफ अली खान के पीछे तैमूर बाथरोब में चले जा रहें हैं। इस तस्वीर की खूबसूरती तो तैमूर और उनके पिता सैफ हैं। लेकिन हमारी निगाहें उनके शानदार बाथरूम के गलियारे पर ठहर गई। क्रीम रंग की दीवारों और दरवाजे के साथ वैसी ही लाइटिंग की गई है। वहीं जमीन पर बिछी मैट करीना के घर के इस कोने को शाही एहसास दे रही है।

कोरोना की मुश्किलों के बीच ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन रोशन अपने बच्चों की देखभाल के लिए और बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए पति के घर आ गईं है। ऋतिक रोशन के घर की दो तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें एक तस्वीर सुजैन के बेडरूम की है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपने घर के ऑफिस में काम करते नजर आ रही हैं। दोनों ही तस्वीर में उनके घर का इंटीरियर शानदार दिख रहा है। लिविंग रूम के एरिया में घर के कोने में पेड़ लगा है वहीं एक तरफ गिटार भी रखा है।

कटरीना कैफ के घर की भी कुछ तस्वीरें उन्होने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें एक तस्वीर में वो काम करते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनके सोफे के कुशन कवर बेहद खास हैं। वहीं मेज पर रखा प्लांट और साथ में मेज भी शानदार दिख रही है। वहीं दूसरी तस्वीर उनके बेडरूम की लग रही है। जिसमें उनका झाड़ू लगाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था।