Jammu And Kashmir / 'जो बोले सो निहाल' से गूंज उठा बॉर्डर, LoC पर पाकिस्तान को डराने वाला युद्ध घोष

Zee News : Jul 19, 2020, 10:42 AM
कुपवाड़ा: शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) को LoC से एक गूंज जरूर सुनाई दी होगी, वो गूंज थी 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' क्योंकि सिख रेजीमेंट के जवानों ने जब अपनी बटालियन का ये युद्ध घोष बोला तो उस दहाड़ को सुनकर आतंकिस्तान को भारत का पराक्रमी संदेश जरूर पहुंच गया होगा।

'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' ये एक सिख जयकारा है सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह ने ये जयकारा दिया गया था। इसका अर्थ है कि जो व्यक्ति ये कहेगा कि ईश्वर ही अंतिम सत्य है, उस पर हमेशा ईश्वर का आशीर्वाद रहेगा।

'वाहेगुरु जी की खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह' यानी खालसा भगवान के हैं और भगवान की जीत है, गुरु की जय हो! गुरु की जीत की जय हो!


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER